नमस्कार विद्यार्थियों- आज हम आपके साथ Current Affairs 2020 in Hindi PDF साझा कर रहे हैं, इस Current Affairs 2020 in Hindi में हमने आपके लिए Current Affairs 2020 in Hindi quiz के साथ साथ उन प्रश्नों पर आधारित कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण तथ्य भी आप तक साझा किया है, यह सभी ७००+ Current Affairs 2020 in Hindi questions 2020 की होने वाली upsc एवं uppsc की परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है |
Current Affairs 2020 in Hindi
Q. 1 हाल ही में फोर्ब्स के अनुसार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडियों की सूची में प्रथम कौन है ?
(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(B) लियोनल मैसी
(C) विराट कोहली
(D) रोजर फेडरर
- फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने 106.3 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है. वे पहले स्थान पर है |
- महिला खिलाड़ियों में जापान की नाओमी ओसाका टेनिस खिलाड़ी प्रथम स्थान पर कमाई के मामले में।
Q. 2 हाल ही में विश्व तम्बाकु निषेध दिवस कब मनाया गया है
(A) 31 मई
(B) 30 मई
(C) 29 मई
(D) 28 मई
- प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
- यह दिवस तंबाकू का उपयोग करने के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करता है।
- डब्ल्यूएचओ द्वारा 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पहल को अपनाया गया था।
- इस वर्ष को इस दिवस को निम्नलिखित विषय के तहत मनाया जा रहा है
- थीम : युवाओं की सुरक्षा (Protecting Youth)
Rajasthan GK Questions in Hindi
Q. 3 हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019-20 की जीडीपी कितने प्रतिशत रही ?
(A) 4.2 प्रतिशत
(B) 4.1 प्रतिशत
(C) 4.0 प्रतिशत
(D) 4.5 प्रतिशत
- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने पिछले वित्त वर्ष (2019-20) की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के आंकड़े 29 मई को जारी किये, इन आंकड़े के अनुसार इस दौरान देश की GDP वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत रही |
- 2019-20 में GDP वृद्धि दर घटकर 4.2 प्रतिशत रही |
Q. 4 हाल ही में न्यू डेवलपमेन्ट बैंक के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
(A) के.वी. कामथ
(B) मार्कोस प्राडो ट्रायजो
(C) लेस्ली मासडॉर्प
(D) बानकी मून
- ब्राजील के श्री मार्कोस प्राडो ट्रायजो को नए विकास बैंक के विशेष बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में नए विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
- बैठक 27 मई 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई और इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भाग लिया।
- ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ की स्थापना 2014 में ब्रिक्स राष्ट्रों द्वारा शंघाई, चीन में अपने मुख्यालय के साथ की गई थी।
- बैंक का उद्देश्य अपने सदस्य देशों की प्रतिस्पर्धात्मकता और विकास को बढ़ावा देना, आर्थिक विकास का समर्थन करना और ज्ञान साझाकरण प्लेटफार्मों का निर्माण करना है।
Current Affairs 2020 in Hindi MCQ (Ghatna Chakra for UPPCS)
Q. 5 हाल ही में जून-2020 कहां पर होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन को स्थगित किया गया है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्राज़ील
(C) भारत
(D) चीन
- अमेरिका में जून 2020 में आयोजित होने वाला जी-7 शिखर सम्मेलन स्थगित हो गया है |
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस सम्मेलन को स्थगित करने की घोषणा की, अभी सम्मेलन की नई तारीख ट्रम्प ने जी-7 के विस्तार की वकालत करते हुए इसमें भारत, रूस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को भी शामिल करने के संकेत दिए. वर्तमान में जी-7 में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं |
Q. 6 हाल ही में किसे ऑलम्पिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है ?
(A) सुमित वर्मा
(B) नरिंदर बत्रा
(C) संजय भल्ला
(D) विजय त्यागी
- भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को हाल ही में ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है |
वे पिछले वर्ष जून में आईओसी सदस्य बने थे. नरिंदर बत्रा वर्ष 2014-2016 तक हॉकी इंडिया के अध्यक्ष रहे थे |
Q. 7 हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में कौनसा राज्य 1 जून से शामिल हो गया है ?
(A) ओडिशा
(B) सिक्कम
(C) मिजोरम
(D) उपयुक्त तीनों
- 1 जून से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 20 राज्यों में लागू हो गई है।
- 1 जून से ओडिशा, सिक्कम, मिजोरम तीनों राज्य इसमें शामिल हो गये हैं।
- यह योजना सम्पूर्ण देश में 1 जून 2020 से लागू होनी थी लेकिन अब इसे मार्च 2021 में सम्पूर्ण देश में लागू किया जायेगा।
Q.8 हाल ही में केन्द्र सरकार ने PM SVA Nidhi योजना किसने लिये लॉन्च की है ?
(A) लोक कलाकारों
(B) स्ट्रीट वेन्डरमा
(C) प्रवासी श्रमिकों
(D) कुशल श्रमिकों है।
- भारत सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना के लिए क्रेडिट राशि को मंजूरी दे दी है।
- PM SVANidhi AT PM Street Vendors Atmanirbhar Nidhi Toh क्रेडिट सुविधा योजना है जो 50 लाख से अधिक शहरी और ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स की मदद करेगी। इस योजना से स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।
- इस योजना के तहत, स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये का ऋण प्रदान किया जायेगा। स्ट्रीट वेंडर्स एक वर्ष के भीतर मासिक किस्तों के रूप में राशि लौटाएंगे |
Q.9 हाल ही गुजरात और महाराष्ट्र में कौनसे तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है ?
(A) निसर्ग
(B) एमफॉन
(C) सूनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
- गुजरात और महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गयी |
- चेतावनी के अनुसार अरब सागर में बना कम दवाब का क्षेत्र 3 जून तक तूफान का रूप ले सकता है |
- इससे 90 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं |
- इससे पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठे एमफॉन चक्रवाती तूफान ने ओडिशा व प.बंगाल राज्य में भयंकर तबाही मचाई थी।
Q.10 हाल ही में FSSAI के सीईओ कौन बने हैं?
(A) अरूण सिंघल
(B) एस.जी.अय्यंगार
(C) सी. श्रीधर
(D) पवन अग्रवाल
- अरुण सिंघल को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
- अरुण सिंघल एस.जी. अय्यंगार का स्थान ग्रहण करेंगे। * एफएसएसएआई स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत काम करता है और खाद्य उद्योग के मानकों की स्थापना और खाद्य पदार्थों के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री, आयात और वितरण पर नजर रखने के लिए जिम्मेदार है।
Q. 11 हाल ही में भारत सरकार ने डेयरी किसानों के लिए कौनसा – कार्ड योजना लॉन्च की है ?
(A) किसान क्रेडिट कार्ड योजना
(B) एसबीआई क्रेडिट कार्ड योजना
(C) एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
- भारत सरकार ने डेयरी किसानों की मदद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड अभियान लांच किया। लगभग डेढ़ करोड़ डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जायेंगे।
- इस योजना के तहत, भारत सरकार उन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करेगी जो दूध उत्पादक कंपनियों से जुड़े हैं। इस अभियान के पहले चरण में, वे किसान जो डेयरी सहकारी समितियों के सदस्य हैं और जो दुग्ध संघों से जुड़े हैं, उन्हें कवर किया जायेगा।
Q. 12 हाल ही में 73 वर्ष के बाद कौनसा भारतीय BAFTA का अध्यक्ष बना है ?
(A) कृष्णेन्दु मजूमदार
(B) अंकित पंवार
(C) डेविड शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं ।
- टीवी प्रड्यूसर कृष्णेंदु मजुमदार को BAFTA (The British Academy of Film and Television Arts) का नया अध्यक्ष चुना गया है. कृष्णेंदु मजुमदार अगले 3 सालों तक इस पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे |
कृष्णेंदु इससे पहले एक साल तक BAFTA के उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं, उन्हें BAFTA के डिजिटल ऐनुअल जेनरल मीटिंग में अध्यक्ष चुना गया |
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स एक स्वतंत्र चैरिटी है जो यूनाइटेड किंगडम में चलती छवि (फिल्म, टेलीविजन और गेम) के कला रूपों का समर्थन करता है, विकसित करता है और बढ़ावा देता है।
Q. 13 हाल ही में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे किस परियोजना के तहत विकसित किये जा रहा है ?
(A) सागरमाला परियोजना ।
(B) भारतमाला परियोजना
(C) एक्सप्रेसवे विकास परियोजना
(D) इनमें से कोई नहीं
- भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का विकास किया जा रहा है।
- 2 जून 2020 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे के तहत अमृतसर तक नये संपर्क मार्ग की घोषणा की है।
- दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के हिस्से के रूप में अमृतसर तक एक नया मार्ग बनाया जाएगा।
- इस एक्सप्रेसवे के बनने से अमृतसर से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक का यात्रा समय घटकर चार घंटे रह जाएगा।
Q. 14 हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 5 जून
(B) 4 जून
(C) 3 जून
(D) 2 जून
- 5 जून को विश्वभर में World Environment Day (विश्व पर्यावरण दिवस) मनाया जाता है |
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है |
- इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम – Celebrate Biodiversity
- विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार 1974 में मनाया गया था।
Q. 15 हाल ही में भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत वापस देश में लौट रहे भारतीयों के लिए कौनसा अभियान लॉन्च किया है ?
(A) SWADES अभियान
(B) KOSHAL अभियान ।।
(C) ROJGAR अभियान
(D) इनमें से कोई नहीं
- वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारत लौट रहे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने SWADES (स्किल्ड वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फॉर इंप्लॉयमेंट सपोर्ट) इनीशिएटिव लॉन्च किया है |
- SWADES कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय (MSDE), नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की संयुक्त पहल है |
- इसका मकसद क्वालिफाइड नागरिकों का उनके स्किल्स व अनुभव के आधार पर डेटाबेस तैयार करना है. इससे भारतीय और विदेशी कंपनियों की मांग की पूर्ति भी हो सकेगी |
Current Affairs MCQ Questions and Answers PDF
Q. 16 हाल ही में TULIP नामक पहल किसके प्रशिक्षण के लिए लॉन्च की गई है ?
(A) इंजिनियरिंग स्नातकों
(B) एमबीबीएस छात्रों
(C) बेरोजगार स्नातकों
(D) सेवारत शिक्षकों
- मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्ट्र निमार्ण में युवाओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए गुरुवार को कहा कि इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले छात्रों को देश के सभी 4500 निकायों में प्रशिक्षित किया जाएगा तथा दो-तीन वषोरं में करीब एक करोड़ छात्र प्रशिक्षित किए जाएंगे।
- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से और शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरू की जा रही इस योजना में ग्रेजुएट स्तर के छात्र इंटर्नशिप का काम करेंगे और स्वच्छता अभियान तथा अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण लेंगे।
Q. 17 हाल ही में फोर्स द्वारा जारी Highest Paid 100 Celebrities सूची में भारत का कौन एक मात्र सेलेब्रेटी शामिल है?
(A) अक्षय कुमार
(B) सलमान खान
(C) अरबाज खान
(D) ऋतिक रोशन
- फोर्स के द्वारा जारी वर्ल्ड हाइएस्ट पेड टॉप 100 सेलेब्रिटीज में भारत के सेलेब्रिटी अक्षय कुमार का नाम है, जिन्होंने बीते वर्ष की आय 22% घटकर 364 करोड़ रुपए रही है, वे इस सूची में 33 वे रैंक से फिसलकर 52 वें नंबर पर आ गए हैं जबकि पिछले वर्ष अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी |
- पहले स्थान पर अमेरिका की काइली जाइनर है |
Q. 18 हाल ही में “वैश्विक वैक्सीन शिखर बैठक’ की मेजबानी किस देश ने की है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) चीन
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मेजवानी में 5 जून को वैश्विक वैक्सीन शिखर बैठक (Global Vaccine Summit) का आयोजन किया गया |
- इस बैठक में 50 से अधिक देशों के उद्योगपतियों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, सिविल सोसाइटी, विभिन्न सरकार के मंत्रियों और राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया |
- वैश्विक वैक्सीन शिखर बैठक का आयोजन GAVI की मदद के लिए 7.4 अरब डॉलर इकट्ठे करने को किया गया था |
- GAVI, the Global Alliance for Vaccines and Immunisation col संक्षिप्त रूप है |
इसका काम नेक्स्ट जनरेशन की सुरक्षा के लिए टीके का इंतजाम करना है |
Q. 19 हाल ही में महिला एशियन कप 2022 की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D)भारत
- एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने भारत को 2022 महिला एशियाई कप के मेजबानी सिफारिश की है |
- यह 1979 के बाद से दूसरी बार है जब टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया जाएगा |
- 17 भारत को 2022 महिला एशियाई कप के मेजबानी अधिकार देने का निर्णय AFC महिला फुटबॉल समिति की बैठक में लिया गया |
- टूर्नामेंट को आठ टीमों के पिछले स्लॉट से 12 टीमों तक विस्तारित (expand) किया गया है |
Q.20 हाल ही में मनाये गये विश्व उपभोक्ता दिवस की थीम क्या रही ?
(A) The Sustainable consumer
(B) We Decide
(C) Its Time
(D) Recycling Hero
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रतिवर्ष 15 – मार्च को मनाया जाता है।
2020 की थी “द ससटेनएबल कंज्यूमर” जिसका अर्थ होता है स्थाई उपभोक्ता
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस प्रतिवर्ष 24 दिसम्बर को मनाया जाता है।
उपभोक्ता अधिनियत 1986 में पारित हुआ।
Current Affairs 2020 in Hindi PDF | Download |